शिमला:राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (State Level Independence Day Celebrations) का आयोजन 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी समारोह में मौजूद रहेंगे. इससे पहले लाहौल स्पीति में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही थी. राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 11 बजे आरम्भ होगा.
जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Pradesh Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिला के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा लाहौल एवं स्पीति जिला के केलंग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर किन्नौर जिला के मुख्यालय, रिकाॅगपिओ और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी शिमला जिला के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिला के भरमौर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे. प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहों में शामिल होंगे.