शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने बजट घोषणाओं (himachal budget 2022) में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बल्ले-बल्ले कर दी है. बजट की घोषणाओं में सभी प्रतिनिधियों के मानदेय में इजाफा किया गया है.
जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान इसमें कुल 7,000 रुपये का इजाफा किया गया है.
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी जिला परिषद उपाध्यक्ष के मानदेय में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 10,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक उनकी सरकार में जिला परिषद उपाध्यक्ष के मानदेय में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है
जिला परिषद सदस्य के मानदेय में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 6,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक उनकी सरकार के कार्यकाल में जिला परिषद सदस्य के मानदेय में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय को 2,000 रुपये बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 4,000 रुपये मासिक की वृद्धि हुई है. पंचायत समिति उपाध्यक्ष के मानदेय को 1500 रुपये बढ़ाकर 6550 रुपये कर दिया गया है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 3,000 रुपये मासिक की वृद्धि हुई है.
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी पंचायत समिति सदस्य के मानदेय को 1000 रुपये बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 2500 रुपये मासिक की वृद्धि हुई है. ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय को 1,000 रुपये बढ़ाकर अब 5550 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इसमें 2500 रुपये का इजाफा हुआ है. ग्राम पंचायत उप प्रधान के मानदेय को 500 रुपये बढ़ाकर अब 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इसमें 1300 रुपये का इजाफा हुआ है.
ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय को 50 रुपये बढ़ोतरी के साथ 300 रुपये प्रति ग्राम पंचायत बैठक के हिसाब से मिलेगा. इस बढ़ोतरी के साथ मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 75 रु. प्रति बैठक की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी इजाफा हुआ है.
नगर निगम मेयर के मानदेय में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जो अब 15,000 रुपये हो गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान इसमें 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
नगर निगम उपमहापौर के मानदेय में 1500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नगर निगम पार्षद के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6050 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 2500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 1500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 4000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नगर परिषद उपाध्यक्ष के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
नगर परिषद पार्षद के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 1300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नगर पंचायत प्रधान के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. मौजूदा सरकार के दौरान इसमें 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नगर पंचायत उप प्रधान के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
ये भी पढ़ें:सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी की घोषणा