हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के लोअर बाजार में दुकानों के आगे लगे ग्रिल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - latest news of shimla

शिमला के लोअर बाजार में नालियों पर लगी लोहे की ग्रिल और जालियां चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज में तीन चोर नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय कारोबारियों ने इसकी शिकायत पुलिस और नगर निगम से की है.

iron-grill-theft-in-shimlas-lower-bazar
फोटो.

By

Published : Jul 13, 2021, 7:59 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला लोअर बाजार में नगर निगम द्वारा नालियों के ऊपर लगाई गई लोहे की ग्रिल और जालियां निकाल कर चोर रफूचक्कर हो गए हैं. लोअर बाजार में दुकानों के आगे नालियों पर रखे लोहे के ग्रिल उठाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. फुटेज में तीन चोर नजर आ रहे हैं. जोकि ग्रिल उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, स्थानीय कारोबारियों ने इसकी शिकायत पुलिस और नगर निगम से की है. कारोबारियों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है. साथ, दुकानदारों ने मंगलवार को शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष भी ये मामला उठाया.

वीडियो.

व्यापारियों का कहना कि लोअर बाजार में पंसारी चौक के पास कई दुकानों के बाहर नालियों पर लगी ग्रिल शरारती तत्वों द्वारा गायब की गयी है. जिसके बाद इसकी शिकायत शिमला व्यापार मंडल के अध्य्क्ष इंदरजीत सिंह, नगर निगम शिमला और सदर थाने में की गई है. नालियों खुली होने के कारण लोगों के भी चोटिल होने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने शहर में पुलिस से गश्त बढ़ाने और CCTV फुटेज के जरिए चोरों को पकड़ने की मांग की है.

बता दें कि शहर के सौंद्रीयकरण प्रोजेक्ट के तहत यह ग्रिल्स और जालियां लगाई गयी थीं और नालियों की सफाई में कोई दिक्कत न आये इसके लिए इसे सीमेंट से पक्का नहीं किया गया था. जिसका फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने ग्रिल और जालियां चोरी कर ली. चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें! परियोजनाओं में सिल्ट आने से राजधानी शिमला में कई घरों तक नहीं पहुंचा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details