शिमलाःऑनलाइन परामर्श के लिए बिलासपुर स्थित एम्स में ई-संजीवनी ओपीडी का शुभारम्भकिया गया है. एम्स में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू होने से प्रदेश में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी. कोरोना काल में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान जाकर ही ई-संजीवनी की सहायता से विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय ले सकेंगे.
शिमला के होटल पीटरहॉफ से ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों व उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी, आईजीएमसी शिमला, आरपीजीएमसी टांडा और एसएलबीएसजीएमसी नेरचौक में स्थापित तीन टेली हब के विशेषज्ञों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं और अब एम्स भी इस कड़ी में जुड़ गया है.
वहीं, ई-संजीवनी ओपीडी पर राज्य का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा महाविद्यालय के टेली हब में तैनात किसी भी चिकित्सक से टेली परामर्श प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब तक ई-संजीवनी ओपीडी सुबह 9.30 से सायं 4.00 बजे तक कार्यशील होती थी, लेकिन अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत राज्य सरकार ने ई-संजीवनी ओपीडी को सभी कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर इसकी समयावधि बढ़ा दी है.
ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 82,283 लोगों को दी सेवाएं