हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU में वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित होगी पीठ, कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुआ फैसला - वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित होगी पीठ

एचपीयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पीठ स्थापित होगी. इसके अलावा कार्यकारिणी ने जिला कांगड़ा के मल्कवाल कॉलेज में 2021-22 सत्र के लिए भौतिकी रसायन, जीव विज्ञान और विज्ञान विषयों में बीएससी और एमएससी को अस्थाई संबद्धता प्रदान करने की स्वीकृति दी है.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 21, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 6:31 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पीठ स्थापित होगी. यह फैसला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया. वीरभद्र सिंह के अलावा देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले और संत गुरु रविदास की भी पीठ स्थापित की जाएगी. कार्यकारिणी परिषद के इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शोधार्थी इन पर गहन शोध कर सकेंगे.

इसके अलावा कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वित्त समिति में लिए गए निर्णय, जिसमें चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में लिपिक के पद पर पदोन्नत कर्मचारियों को 6 माह का कंप्यूटर सर्टिफिकेट की शर्त लगाई गई थी, उसे माफ कर दिया गया है. परिषद ने कुलसचिव को सहायक अभियंता की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट हेतु समीक्षा अधिकारी के रूप में शामिल करने की मंजूरी प्रदान की है.

कार्यकारिणी ने जिला कांगड़ा के मल्कवाल कॉलेज में 2021-22 सत्र के लिए भौतिकी रसायन, जीव विज्ञान और विज्ञान विषयों में बीएससी और एमएससी को अस्थाई संबद्धता प्रदान करने की स्वीकृति दी है. कार्यकारिणी परिषद ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 34 के तहत दिव्यांगों के पदों की पहचान हेतु समिति की सिफारिशों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही कार्यकारिणी परिषद ने विश्वविद्यालय में भरे गए प्राध्यापकों के पदों को स्वीकृति दी है.

कार्यकारिणी परिषद ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग में नव नियुक्त सहायक आचार्य और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के सहायक आचार्यों को पीएचडी करने के लिए स्वीकृत सीटों के लिए अतिरिक्त एक-एक सीट को स्वीकृति प्रदान की है. कार्यकारिणी परिषद ने विश्वविद्यालय में 10 सह कुलसचिव, 20 सहायक कुल सचिव, 25 अनुभाग अधिकारी और अन्य श्रेणी के नए पदों को स्वीकृति देने की सिफारिश भी सरकार को भेजी है.

ये भी पढ़ें: सीएम के बाद अब BJP विधायक का अजीब तर्क, बोले: रैलियों से नहीं फैलता कोरोना

Last Updated : Aug 21, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details