शिमला: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 117 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
हिमाचल हाईकोर्ट में 31 मार्च तक केवल महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होगी. इस दौरान सामान्य मामलों की सुनवाई टाल दी गई है और आम जनता भी कोर्ट कैंपस में प्रवेश नहीं कर सकेगी. कोर्ट कैंपस वही वकील आएंगे जिनके केस लगे होंगे. वकील की अनुपस्थिती में कोर्ट कोई भी विपरित निर्णय नहीं करेगा.