शिमला:भारी बर्फबारी से जिला के उपमडंल ठियोग में बिजली के तारों के टूटने से तीन दिन तक कई छोटे बाजार और गांव में बिजली गुल हो गई थी. जिससे लोगों ने बिजली विभाग से जल्द बिजली ठीक करने की गुहार लगाई. ऐसे में ईटीवी भारत ने लोगों की इस आवाज को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगो की शिकायत का तुरंत निवारण करने के लिए अपनी टीम के साथ गांव-गांव का दौरा किया.
धर्मपुर डिवीजन में बिजली के तार जोड़ने और तकनीकी कमियों को स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने साथ मिलकर दबर किया. स्थानीय जनता ने विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर जी तोड़ काम किया और दिन भर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ डटे रहे. इस दौरान जहां ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे, उन्हें भी विभाग के कर्मियों ने एक दिन में ही बदल दिया.