किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. सोमवार को आईटीबीपी सड़क पर टाइल्स न बिछने पर ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद मंगलवार को ठेकेदार ने सड़क पर टाइल्स बिछानी शुरू कर दी है.
रिकांगपिओ में ETV भारत की खबर का असर, आईटीबीपी सड़क पर टाइल्स बिछने का काम शुरू - आईटीबीपी सड़क न्यूज किन्नौर
जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. आईटीबीपी सड़क पर टाइल्स नहीं बिछने पर ETV भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद मंगलवार को ठेकेदार ने सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम शुरू करा दिया है.
![रिकांगपिओ में ETV भारत की खबर का असर, आईटीबीपी सड़क पर टाइल्स बिछने का काम शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4687257-thumbnail-3x2-image.jpg)
मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी सड़क से सैकड़ों लोग अपने व्यवसाय के लिए वाहनों से सफर करते हैं और आईटीबीपी के जवान भी अपने कैंप के लिए जाते हैं. ऐसे में पीडब्लूडी विभाग द्वारा ठेकेदार को सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम दो महीने पहले दिया गया था, लेकिन दो महीने बीत जाने पर भी ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया.
बता दें कि ठेकेदार ने टाइल्स के साथ-साथ नालियों में एंगल लगाने का कार्य भी अभी पूरा नहीं किया है, लेकिन अब विभाग ने ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि अगर वो 10 दिन के भीतर आईटीबीपी सड़क के सारे काम खत्म नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.