शिमलाः राजस्व एवं आपदा प्रबंधन समिति और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डीसी राणा ने शनिवार को सीएसआईआर-इस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टैक्नोलॉजी (आईएचबीटी), पालमपुर के निदेशक संजय कुमार की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को संस्थान के तैयार किया गए एल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर को भेंट किया.
इस सेनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुरूप है. संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेनिटाइजर के तैयार होने से कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होंगे.