शिमला:अगर आप 27 और 28 सितंबर को अपना सीटी स्कैन करवाने आईजीएमसी आ रहे हैं तो रहने दिजिएगा. इन दिनों में आईजीएमसी में कोई सीटी स्कैन नहीं होंगे. लोगों को अस्पताल प्रबंधन ने निर्देश जारी किया कि 29 सितंबर से कभी भी आप इसके लिए आ सकते हैं. दरअसल आईजीएमसी में एक दिन में 50 से 60 सीटी स्कैन होते हैं. ऐसे में दो दिन में 100 के लगभग मरीजों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, 29 को जिन्हें तारीख दी गई हैं उनके साथ उन्हें एडजस्ट किया जाएगा.
यह निर्णय मशीन की सर्विस करवाने को लेकर लिया गया है. आईजीएमसी प्रशासन इसलिए मशीन की सर्विस करवा रहा है, ताकि मशीन खराब न हो और प्रदेश के मरीजों को यहां पर आगामी दिनों में अच्छी सुविधा मिलती रहे. बता दें कि मरीज एक ही सीटी स्कैन मशीन के सहारे है. इस सम्बंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि हमने दो दिन सीटी स्कैन मशीन की सर्विसिंग करानी है. ऐसे में दो दिन 27 व 28 सितंबर को किसी के भी सीटी स्कैन नहीं होगे. लोगों से अपील है कि दो दिन के लिए इसको लेकर नहीं आएं.
IGMC में 27 और 28 सितंबर को नहीं होंगे सीटी स्कैन, जानिए क्या है कारण - MS Dr. Janak Raj
आईजीएमसी में 27 और 28 सितंबर को नहीं होंगे सीटी स्कैन नहीं होंगे. वहीं, इन लोगों ने अस्पताल प्रबंधन ने 29 सितंबर से बुलाया है. इन लोगों को दूसरे मरीजों के साथ सीटी स्कैन कराने के लिए एडजस्ट किया जाएगा.
आईजीएमसी