शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. सही तरीके से मास्क पहनने से व्यक्ति संक्रमित होने से बच सकता है. आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसकी पूरी जानकारी दी है.
डॉ. विमल भारती ने बताया कि मास्क लगाने का मतलब है कि अपने मुंह और नाक को ढंकना, जिससे संक्रमण हमारे शरीर मे न प्रवेश कर सके. उन्होंने बताया कि मास्क घर में ही बन सकता है. एक साफ कपड़ा या सफेद रंग के गमछा से मास्क बनाया जा सकता है. सफेद रंग में धूल, मिट्टी साफ दिखती है और उसे हल्का सा भी गंदा होने पर धोया जा सकता है.
डॉं. भारती ने बताया कि मास्क लगाते समय यह ध्यान रहे कि नाक और मुंह पूरा ढंका हो. आजकल मास्क संक्रमण से बचने के लिए कम और दिखावे के लिए ज्यादा पहन रहे हैं. कई लोग मास्क से सिर्फ मुंह ढंकते हैं, जो कि बहुत गलत है और इससे संक्रमण रुकेगा नहीं बल्कि फैलेगा.