हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या मास्क आपको संक्रमण से बचा सकता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसकी पूरी जानकारी दी है. कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना और सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, तभी लोग कोरोना से बच सकते हैं.

igmc shimla doctor vimal bharti on corona virus
डॉ. विमल भारती, सहायक प्रोफेसर

By

Published : May 4, 2020, 9:59 AM IST

शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. सही तरीके से मास्क पहनने से व्यक्ति संक्रमित होने से बच सकता है. आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मास्क कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसकी पूरी जानकारी दी है.

डॉ. विमल भारती ने बताया कि मास्क लगाने का मतलब है कि अपने मुंह और नाक को ढंकना, जिससे संक्रमण हमारे शरीर मे न प्रवेश कर सके. उन्होंने बताया कि मास्क घर में ही बन सकता है. एक साफ कपड़ा या सफेद रंग के गमछा से मास्क बनाया जा सकता है. सफेद रंग में धूल, मिट्टी साफ दिखती है और उसे हल्का सा भी गंदा होने पर धोया जा सकता है.

डॉं. भारती ने बताया कि मास्क लगाते समय यह ध्यान रहे कि नाक और मुंह पूरा ढंका हो. आजकल मास्क संक्रमण से बचने के लिए कम और दिखावे के लिए ज्यादा पहन रहे हैं. कई लोग मास्क से सिर्फ मुंह ढंकते हैं, जो कि बहुत गलत है और इससे संक्रमण रुकेगा नहीं बल्कि फैलेगा.

डॉ. विमल भारती, सहायक प्रोफेसर, आईजीएमसी, मेडिसिन विभाग

डॉ. भारती ने बताया कि साधारण मास्क 6 से 7 घंटे बाद संक्रमित हो जाता है. इसलिए उसे डिस्कार्ड करना जरूरी हैं. उनका कहना है कि मास्क को निकालने के बाद उसे जेब मे न रखें और न ही उसे खुले में फेंके. मास्क को या तो डस्टबिन में डालें या जला दें.

कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना और सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, तभी लोग कोरोना से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 : शिमला में 300 कोरोना वारियर्स को सेना ने दिया सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details