शिमला: दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा शांति पूर्ण तरीके से किए जा रहे संघर्ष को हिंसात्मक तरीके से दबाने की कोशिश, मारपीट और जबरदस्ती डॉक्टरों को संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आई.जी.एम.सी. में रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को दोपहर तक हड़ताल की. जिसके कारण मरीजों को (resident doctors strike in IGMC) परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह के समय दूर-दराज से मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन ओपीडी में रेजीडेंट डॉक्टर नहीं होने की वजह से उन्हें घंटों वहीं बैठकर इंतजार करना पड़ा.
दोपहर बाद केंद्रीय रेजिडेंट डॉक्टरों से आश्वासन मिलने के बाद आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को वापिस लिया. अब रेजिडेंट (IGMC resident doctors strike ends ) डॉक्टर रोजाना की तरह रूटीन में अपनी ड्यूटी देंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एसोसिएशन केंद्रीय मंत्री से मिली है और उन्होंने (Central Resident Doctors Association)आशवासन दिया है कि 6 जनवरी को मांगे पूरी कर ली जाएंगी. वहीं, जिन डॉक्टरों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है उसे भी वापिस लिया जाएगा.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. माधव ने कहा कि (Resident Doctors Association himachal) लोकतंत्र में हर नागरिक को अधिकार है कि वह अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रख सकता है, लेकिन इस तरह का बर्बरता पूर्ण रवैया दिल्ली पुलिस ने दिखाया और जबरदस्ती चिकित्सकों को वहां से उठाया. यहां तक की महिला चिकित्सकों के साथ भी दुर्व्यवहार और हिंसात्मक रवैया अपनाया गया.