शिमला: राजधानी शिमला के तीनों बड़े अस्पतालों के लिए नए मुखिया जल्दी तलाशने होंगे. आईजीएमसी, सुपर स्पेशल्टी अस्पताल चम्याणा व रिपन अस्पताल तीनों के मुखिया ने ही अपने पद से ही अस्पतालों के एमएस ने अपना रिजाइन सरकार को सौंप दिया है. तीनों ही डॉक्टर चुनावी समर में उतरने की तैयारी में हैं.
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने अपना रिजाइन और 3 महीने का नोटिस सरकार को दे दिया है. वहीं, सुपरस्पेशल्टी अस्पताल चमियाणा के एमएस डॉक्टर ललित चंद्र कांत ने भी वीआरएस के लिए आवेदन किया है. इसी तरह से अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा ने भी के लिए आवेदन कर दिया है. पार्टी टिकट मिलती है तो राज्य सरकार को शहर के तीनों ही बड़े अस्पतालों के लिए नए एमएस तलाशने होंगे.
इन तीनों ने भाजपा की टिकट के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा दी है. इनमें से डॉक्टर जनक राज भरमौर से पार्टी की टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा ठियोग से पार्टी की टिकट के लिए दावेदार हो सकते हैं. डॉक्टर ललित चंद्रकांत इस बार फिर से नाचन विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन करेंगे.