शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल के कुछ जिले ऐसे जिले हैं जहां पर लगातार कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, चंबा के इन जिलों में रोज मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं, राजधानी में भी मामले आने शुरू हो गए हैं ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. यही वजह है कि लोग बाजार में कम संख्या में आ रहे हैं. इसी डर को देखते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना से डरने की नहीं बल्कि एहतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनपढ़ व्यक्ति भी जानता है कि कोरोना क्या है और कैसे फैल रहा है. इसलिए सावधानी के तौर पर तीन चीजें मुख्य हैं, जैसे मास्क लगा कर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना व अपने आसपास सफाई रखना. इस तरह से कोरोना से बचाव किया जा सकता है और इस बीमारी से बचा जा सकता है.