शिमलाः प्रदेश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. वहीं, कोरोना मामलों के साथ ही मौतों में भी बढ़ोतरी हो रही है. आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सर्तकता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.
गौर रहे कि शनिवार को प्रदेश में हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे. हर रोज प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों में खौफ बैठ गया है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने आईजीएमसी प्रशासन को 50 नए बेड लगाने के आदेश दिए हैं.
नजदीकी अस्पताल में ही करवाएं छोटी बीमारियों इलाज
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छोटी-छोटी बीमारी के लिए आईजीएमसी का रुख न करें. जितना संभव हो सके अपने नजदीकी अस्पताल में ही इलाज करवाएं, ताकि भीड़ की स्थिति अस्पताल में भी न बनी रहे. ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं साथ ही बाजार आते समय व अस्पताल में भी कोविड के सभी नियमों का पालन करें.
127 गंभीर मरीज आईजीएमसी में दाखिल, बैड बढ़ाने के दिए निर्देश