हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आने वाले तीन हफ्तों तक सतर्क रहने की जरूरत, कोरोना मरीजों के लिए IGMC में बढ़ाए जाएंगे बेड

आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

प्रशासनिक अधिकारी आईजीएमसी डॉ. राहुल गुप्ता
प्रशासनिक अधिकारी आईजीएमसी डॉ. राहुल गुप्ता

By

Published : Apr 18, 2021, 8:42 AM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. वहीं, कोरोना मामलों के साथ ही मौतों में भी बढ़ोतरी हो रही है. आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सर्तकता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

गौर रहे कि शनिवार को प्रदेश में हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे. हर रोज प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों में खौफ बैठ गया है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने आईजीएमसी प्रशासन को 50 नए बेड लगाने के आदेश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

नजदीकी अस्पताल में ही करवाएं छोटी बीमारियों इलाज

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छोटी-छोटी बीमारी के लिए आईजीएमसी का रुख न करें. जितना संभव हो सके अपने नजदीकी अस्पताल में ही इलाज करवाएं, ताकि भीड़ की स्थिति अस्पताल में भी न बनी रहे. ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं साथ ही बाजार आते समय व अस्पताल में भी कोविड के सभी नियमों का पालन करें.

127 गंभीर मरीज आईजीएमसी में दाखिल, बैड बढ़ाने के दिए निर्देश

मौजूदा समय में कोरोना के लगभग 127 मरीज अस्पताल में दाखिल है. जोकि गंभीर स्थिति में बढ़ाए जा रहे हैं. वहीं, मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन अस्पतालों में बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए सरकार ने भी अस्पताल प्रशासन को बैडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.

प्री-फेबरीकेटिड अस्पताल मरीजों के लिए खोले

वहीं, सोमवार से अस्पताल में बैडों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जिससे कि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आए. जानकारी अनुसार प्री-फेबरीकेटिड अस्पताल को भी कोरोना मरीजों के लिए खोला गया है, जिसमें इस दौरान 10 से 15 मरीज दाखिल है.

आने वाले तीन हफ्ते कोरोना संक्रमण के गंभीर

वहीं, प्रशासनिक अधिकारी आईजीएमसी डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि आने वाले तीन हफ्ते कोरोना संक्रमण के गंभीर हो सकते हैं, ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके. अस्पताल सहित बाजारों में आते समय सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें.

ये भी पढे़ंःमौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में हुई बारिश, तापमान में आई गिरवाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details