शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में बीते सोमवार को सात महीने के बच्चे की मौत की बाद अस्पताल प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) जुंगा भेजा गया है. ताकि बच्चे की मौत का सही कारण पता लग सके.
बच्चे की मौत के मामले में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज का कहना है कि अस्पताल में सात माह के बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए सैंपल जुंगा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का कारण पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर रोज सैकड़ों मरीज गंभीर अवस्था में आते हैं और डॉक्टर उनकी जान बचाने का हर संभव कोशिश करता है.