शिमलाःआईजीएमसी में कोरोना से निपटने के लिए अब बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां पर अब कोरोना मरीजों के लिए 30 नए बेड लगाने का प्रशासन ने प्लान बनाया है. इससे अब आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों के लिए करीब 112 बेड हो जाएंगे. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.
बता दें कि बीते सप्ताह अस्पताल में कोरोना वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके थे जिसके देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके बाद प्रशासन के पास मरीजों को एडमिट करने के लिए बेड नहीं बचे थे. लिहाजा सरकार ने भी यहां पर बेड बढ़ाने को लेकर आदेश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को बैठक कर आईजीएमसी में बैड बढ़ाने के लिए प्लान बनाया था.
अब सर्जरी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी है. इस वार्ड को अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा. दिवाली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने इसके लिए एडवांस में तैयारी कर ली है.
प्री फेब्रीकेटेड का काम शुरू