हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्केटिंग को लेकर मेहरबान हुआ मौसम, स्केटर्स सुबह-शाम उठा रहे लुत्फ - शिमला सेमी नेचूरल स्केटिंग रिंक

शिमला में मौसम के करवट बदलते ही आइस स्केटिंग रिंक में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की लगातार संख्या बढ़ रही है. लोग स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का मजा लेने के लिए सुबह और शाम के समय पहुंच रहे हैं.

ice skating rink morning and evening skating session in shimla
स्केटर्स सुबह और शाम उठा रहे स्केटिंग का लुत्फ

By

Published : Dec 19, 2019, 7:53 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला का मौसम इन दिनों स्केटिंग के शौकीनों पर मेहरबान है. यही वजह है कि शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में ना केवल सुबह के समय बल्कि शाम के सत्र भी आइस स्केटिंग रिंक में लोग स्केटटिंग का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

स्केटिंग के शौकीन लोगों के लिए यह बेहद ही खुशनुमा पल है जब उन्हें राजधानी शिमला के इस ओपन आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग करने को मिल रही है. स्केटिंग रिंक में पहले जहां सुबह के समय ही स्केटिंग के सत्र आयोजित किए जा रहे थे और वह भी बीच में खराब मौसम के चलते रोक दिए गए थे. वहीं अब जब मौसम राजधानी में सुहावना बना हुआ है और धूप खिल रही है तो ऐसे में स्केटिंग क्लब में सुबह और शाम के सत्र में स्केटिंग करवाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में अब जब सुबह और शाम के समय स्केटिंग आयोजित की जा रही है तो ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार यहां जिमखाना और कार्निवाल का आयोजन भी यहां संभव हो पाएगा. स्केटिंग रिंग में स्केटिंग करने के लिए सुबह और शाम के समय में बच्चों के साथ ही सभी आयु वर्ग के लोग और आ रहे हैं.

क्लब के सदस्यों के साथ ही राजधानी शिमला में आने वाले पर्यटक भी ओपन आइस स्केटिंग रिंक पर में स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे है. बीते कुछ दिनों से राजधानी शिमला में मौसम साफ है और तापमान में भी गिरावट आई है जिसके चलते स्केटिंग रिंग में बर्फ की परत अच्छे से जम चुकी है.

क्लब ने जब स्केटिंग रिंक में स्केटिंग की शुरुआत की थी तो उस समय बर्फ की परत इतनी अच्छे से नहीं जम पाई थी और मात्र सुबह के ही सत्र यहां स्केटिंग का आयोजन किया जा रहा था. यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्दी शाम के सत्र भी यहां शुरू हो सकेंगे लेकिन यह उम्मीद शिमला में मौसम खराब होने के चलते और बर्फबारी के चलते फीकी पड़ती नजर आ रही थी, लेकिन अब बर्फबारी के बाद स्केटिंग के लिए मौसम राजधानी में बिल्कुल अनुकूल बना हुआ है.

क्लब की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक सत्र स्केटिंग के आयोजित किए जाएं. वहीं क्लब की ओर से स्केटिंग रिंक के 100 सालों के जश्न को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि यह स्केटिंग रिंक जो शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास ही बना है. यह नॉर्थ एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक है जो जनवरी माह में अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप पर HC ने तलब किया रिकॉर्ड, नए साल में होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details