शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी (snowfall in shimla) के चलते बंद रखी गई स्केटिंग रविवार से फिर से शुरू हो गई. करीब 27 दिन बाद दोबारा से स्केटिंग शुरू हुई. रिंक में शनिवार को प्रबंधन द्वारा बर्फ को समतल करवाया गया था और सुबह मौसम साफ रहने से रिंक में स्केटिंग करवाई गई.
सुबह ही काफी तादात में खास कर बच्चे स्केटिंग करने रिंक में पहुंच गए और कड़ाके की ठंड में स्केटिंग करते नजर आए. मौसम की बेरुखी के चलते इस बार अब तक 24 सेशन ही स्केटिंग के हो पाए हैं. रिंक में 16 दिसंबर से स्केटिंग शुरू की गई थी और 3 जनवरी तक स्केटिंग होती रही, लेकिन उसके बाद बर्फबारी होने के साथ ही मौसम साफ न होते के चलते स्केटिंग नहीं हो पा रही थी.
वहीं, अब तीन दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है और अब दोबारा से स्केटिंग शुरू हो गई है. हालांकि इस बार जिमखाना और प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जाएगा. आइस स्केटिंग क्लब के सदस्य रजत मल्होत्रा ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते इस बार स्केटिंग नहीं हो पा रही है.