हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इक्डोल में बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 से 24 फरवरी तक चलेगी, शेड्यूल जारी - himachal news

इक्डोल की ओर से बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 18 फरवरी से शुरू होकर यह काउंसलिंग 24 फरवरी तक विश्वविद्यालय के सभागार में चलेगी.

ICDEOL releases B.Ed counselling schedule
HPU, एचपीयू

By

Published : Feb 16, 2020, 11:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त अध्ययन शिक्षा केंद्र में बीएड कोर्स की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी. इक्डोल की ओर से बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 18 फरवरी से शुरू होकर यह काउंसलिंग 24 फरवरी तक विश्वविद्यालय के सभागार में चलेगी. जहां छात्रों को मेडिकल, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय की सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा.

काउंसलिंग की यह प्रक्रिया मेरिट आधार पर ही करवाई जाएगी. काउंसलिंग के लिए छात्रों को अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की हार्ड कॉपी लानी होगी. इक्डोल की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें 18 फरवरी को मेडिकल और नॉन मेडिकल में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी. जिसके लिए सामान्य वर्ग में स्नातक और स्नातकोत्तर में 50 फीसदी या इससे अधिक अंक वाले और आरक्षित वर्ग में 45 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्र उपस्थित होंगे.

इसी के साथ 18 फरवरी को कॉमर्स संकाय की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जाएगी. जिसमें यूजी और पीजी में सामान्य वर्ग में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वाले और आरक्षित वर्ग में 45 फीसदी अंक वाले या इससे अधिक अंक वाले छात्र भाग ले सकेंगे. 19 फरवरी को आर्ट्स संकाय के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग होगी जिसमें यूजी, पीजी में 61 फीसदी या इससे अधिक अंक वाले उम्मीदवार भाग लेंगे.

20 फरवरी को आर्ट्स संकाय के सभी श्रेणियों के उम्मीदवार जिनके यूजी, पीजी में 55 फीसदी से 60 फीसदी तक के अंक हैं. 22 फरवरी को आर्ट्स संकाय में यूजी, पीजी में सामान्य वर्ग में 50 से 54 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग में 45 से 54 फीसदी अंक वाले छात्र भाग ले सकेंगे. काउंसलिंग के अंतिम दिन 24 फरवरी को प्रवेश के लिए विसंगतियों के मामलों को सुलझाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

बीएड की काउंसलिंग के दौरान जिन छात्रों को प्रवेश मिलेगा, उन्हें काउंसलिंग के दिन ही 14800 रुपये फीस जमा करवानी होगी. वहीं नियमों के तहत इन सर्विस टीचर्स शास्त्री, विशिष्ट शास्त्री, आचार्य, ज्योतिषाचार्य, लैंग्वेज टीचर, प्रभाकर जिन्होंने ओटी ट्रेनिंग, एलटी ट्रेनिंग नहीं किया है वह बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए एनसीटीई के नियमों के तहत पात्र नहीं होंगे. एनटीटी शिक्षक भी बीएड काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होंगें.

ये भी पढ़ें:राजधानी के सरकारी भवन सोलर लाइट से जगमगाएंगे, स्मार्ट सिटी के तहत खर्च होंगे 12 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details