हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इक्डोल में छात्र 31 जुलाई तक जमा करवा सकेंगे प्रवेश और परीक्षा शुल्क, मिली राहत - इक्डोल प्रवेश शुल्क

एचपीयू इक्डोल में जिन छात्रों ने अभी तक स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश और परीक्षाओं का शुल्क जमा नहीं करवाया है वह इस प्रकिया को 31 जुलाई तक पूरा कर सकेंगे.

icdeol admission fees deposit date extended
इक्डोल प्रवेश शुल्क जमा तिथि बढ़ी

By

Published : Jul 25, 2020, 6:43 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर हैं. जिन छात्रों ने अभी तक स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश और परीक्षाओं का शुल्क जमा नहीं करवाया है वह इस प्रकिया को 31 जुलाई तक पूरा कर सकेंगे.

एचपीयू की ओर से इस तिथि को आगे बढ़ा कर छात्रों को राहत दी गई है. कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए एचपीयू की ओर से यह फैसला लिया गया है. जो छात्र कोविड की वजह से अपना प्रवेश और परीक्षाओं का शुल्क जमा नहीं करवा पाएं हैं, अब वह इस प्रकिया को पूरा कर सकेंगे.

एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि जो छात्र इस बढ़ाई गई तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा नहीं करवाते है, तो उन्हें व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम यानी जो कक्षाएं इक्डोल में लगाई जाती है, वह नहीं लगेंगी. वहीं, जिन छात्रों की ओर से परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया जाता है, उन छात्रों को उनके परीक्षा रोलनंबर जारी नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि छात्र एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा और प्रवेश शुल्क जमा करवाने की इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.

बता दे कि इक्डोल में छात्रों के पहले और चौथे समेस्टर की पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम ऑनलाइन ही करवाएं जाएंगे. शेड्यूल भी इसके लिए तय कर लिया गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक 25 से 31 जुलाई तक पहले और चौथे समेस्टर के पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम करवाया जाएगा.

इसके साथ ही दूसरे समेस्टर का ऑनलाइन पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम 5 अगस्त से शुरू कर 11 अगस्त तक चलेगा. छात्रों को एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी भेजी गई है. इससे जुड़ी जानकारी छात्रों को इक्डोल की वेबसाइट के माध्यम से भी छात्र प्राप्त कर सकते है. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए छात्र इक्डोल के कार्यालय के फोन नंबर 0177-2833419, 2832239 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details