पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के माजरा में सड़क पर पति ने अपनी पत्नी, सास और साले के साथ मारपीट की. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीच सड़क पर पति ने पत्नी, सास और साले को पीटा, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज - husband and wife fight with paonta sahib
जिला सिरमौर के माजरा में सड़क पर पति ने अपनी पत्नी, सास और साले के साथ मारपीट की. पुलिस ने आईपीसी धारा 341, 506, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़ित शिबा अली ने बताया कि बुधवार को जनप्रतिनिधि चैन सिंह के घर पर उनके साथ हो रही लगातार मारपीट को लेकर बातचीत करने के लिए वो अपने भाई और मां के साथ गई थी. जैसे ही वो अपने भाई और मां के साथ बाहर आई. तभी आसिफ अली और उसके पिता नजाकत अली ने उन पर हमला कर दिया. जिससे उसके भाई को सिर पर और मां को भी चोटें आई हैं.
एसएचओ माजरा सेवा सिंह ने बताया कि आसिफ अली और नजाकत अली पर हमला और घायल करने के तहत आईपीसी की धारा 341, 506, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम आसिफ अली और उनके पिता का नाम नजाकत अली है.