हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में IGMC में भर्ती - शिमला में पति ने पत्नी पर किया हमला

राजधानी शिमला में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया. इलाज के लिए महिला को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. महिला की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पति गोपाल को नशे की लत है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 27, 2021, 1:35 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिसके कारण महिला घायल हो गई. इलाज के लिए महिला को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.

आईजीएमसी में भर्ती

घरेलू विवाद में पत्नी पर हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार टुटू शिव नगर में पति-पत्नी किराए के मकान में रहते हैं. रविवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को आईजीएमसी लाया, जहां उसका इलाज जारी है. महिला की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पति गोपाल को नशे की लत है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में नाबालिग से ट्रक में दुष्कर्म, पीड़िता को पहले से जानता था आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details