हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Tree fell on vehicles in Shimla: विकासनगर में गिरा भारी भरकम पेड़, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त - himachal pradesh news

शुक्रवार देर रात विकासनगर में सड़क पर भारी भरकम पेड़ गिर गया है. इस पेड़ (tree fell on vehicles in Vikasnagar) के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दो गाड़ियां इस पेड़ के नीचे दब गई और गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके अलावा बिजली की तारें भी टूट गई जिसके चलते विकासनगर में बिजली गुल हो गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों को चलने में भी काफी मुश्किल हो रही है.

Tree fell on vehicles in Shimla
विकासनगर में गाड़ियों पर गिरा भारी भरकम पेड़

By

Published : Feb 5, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 3:48 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर भले ही बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. शहर में यातायात ठप है. वहीं, पेड़ गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शुक्रवार देर रात विकासनगर में सड़क पर भारी भरकम पेड़ गिर गया है. इस पेड़ (tree fell on vehicles in Vikasnagar) के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दो गाड़ियां इस पेड़ के नीचे दब गई और गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

इसके अलावा बिजली की तारें भी टूट गई जिसके चलते विकासनगर में बिजली गुल हो गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों को चलने में भी काफी मुश्किल हो रही है. वहीं, सुबह पेड़ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और पेड़ को काट कर एक (tree fell on vehicles in Shimla) तरफ कर दिया है. बता दें कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी गुजरात के पर्यटक की है. बर्फबारी के चलते शनिवार को गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था.

वीडियो.

गाड़ी के मालिक ब्रिजेश भारद्वाज ने कहा कि सड़क किनारे खड़ी कर दी थी और रात को पेड़ गिरा जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि शिमला शहर में दो दिन (Snowfall in Shimla) जम कर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यातायात ठप है और शहर में पेड़ गिर रहे हैं. दो दिन में आधा दर्जन शहर में पेड़ गिरे हैं. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ है. पेड़ बिजली की तारों पर गिरे हैं. जिससे बिजली भी कई हिस्सों में गुल हो गई है.

ये भी पढ़ें-यूपी में अनुराग ठाकुर ने उड़ाई पतंग, 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details