शिमला: पहाड़ों पर भले ही बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. शहर में यातायात ठप है. वहीं, पेड़ गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शुक्रवार देर रात विकासनगर में सड़क पर भारी भरकम पेड़ गिर गया है. इस पेड़ (tree fell on vehicles in Vikasnagar) के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दो गाड़ियां इस पेड़ के नीचे दब गई और गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
इसके अलावा बिजली की तारें भी टूट गई जिसके चलते विकासनगर में बिजली गुल हो गई है. सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों को चलने में भी काफी मुश्किल हो रही है. वहीं, सुबह पेड़ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और पेड़ को काट कर एक (tree fell on vehicles in Shimla) तरफ कर दिया है. बता दें कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी गुजरात के पर्यटक की है. बर्फबारी के चलते शनिवार को गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था.