हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंदिशों के बावजूद शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, होटलों में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी - Huge crowd of tourists in Shimla

हिमाचल में बंदिशों के बावजूद पहाड़ों की रानी शिमला का दीदार करने एक बार फिर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. वहीं, बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है.

Huge crowd of tourists in Shimla despite restrictions
फोटो.

By

Published : Aug 28, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:24 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में तमाम बंदिशों के बीच पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की आमद में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वीकेंड पर राजधानी पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है. बीते कुछ वीकेंड पर राजधानी में पर्यटकों की आमद में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज एक बार फिर पर्यटक शिमला का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.

बीते दिनों पर्यटकों की आमद में गिरावट की वजह से पर्यटन कारोबारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है.

राजधानी शिमला के होटल में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा शिमला की प्रमुख पार्किंग भी फुल हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतर पर्यटक वीकेंड पर ही पहुंचते हैं. यह पर्यटक हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली से यहां आते हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में आने के लिए डबल डोज वैक्सीनेशन या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें :मनाली में खोला जाएगा जल शक्ति मंडल: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details