शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. इन दिनों मैदानी इलाकों से सैलानी शिमला की ठंडी वादियों में घूमने का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. शिमला के रिज मैदान माल रोड पर दिन भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. पर्यटन रिज मैदान पर फोटो खिंचवाते और मौसम का आनंद लेते नजर आएं. वहीं, शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शिमला शहर में करीब 5 हजार वाहनों की एंट्री हुई. इतनी गाड़ियां आने से शहर के अंदर जाम लगना लाजिमी है. हालांकि, यहां पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक का जिम्मा काफी बेहतरीन तरीके से संभाला.
शिमला में निजी होटल्स में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी पहुंच गई है, जबकि पर्यटन निगम के होटल्स में सौ फीसदी तक पहुंची है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि वीकेंड पर शिमला में काफी पर्यटक पहुंचे हैं और शहर के होटल्स में 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार पहले की तरह पटरी पर लौट आएगा.