हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा सैलानियों का हुजूम, होटल्स में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी - Himachal weather

वीकेंड पर राजधानी के होटल में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड गुलजार हो उठा है. वहीं, करीब 5 हजार गाड़ियों के पहुंचने से दिनभर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचे से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.

HUGE CROWD OF TOURISTS GATHERED AGAIN IN SHIMLA ON WEEKEND
फोटो.

By

Published : Oct 2, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:49 PM IST

शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. इन दिनों मैदानी इलाकों से सैलानी शिमला की ठंडी वादियों में घूमने का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. शिमला के रिज मैदान माल रोड पर दिन भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. पर्यटन रिज मैदान पर फोटो खिंचवाते और मौसम का आनंद लेते नजर आएं. वहीं, शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शिमला शहर में करीब 5 हजार वाहनों की एंट्री हुई. इतनी गाड़ियां आने से शहर के अंदर जाम लगना लाजिमी है. हालांकि, यहां पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक का जिम्मा काफी बेहतरीन तरीके से संभाला.

शिमला में निजी होटल्स में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी पहुंच गई है, जबकि पर्यटन निगम के होटल्स में सौ फीसदी तक पहुंची है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि वीकेंड पर शिमला में काफी पर्यटक पहुंचे हैं और शहर के होटल्स में 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार पहले की तरह पटरी पर लौट आएगा.

राजधानी के कई इलाकों में गाड़ियां जरूर रेंगती हुई नजर आईं, लेकिन शिमला पुलिस की मुस्तैदी की वजह से लोगों को जाम में ज्यादा परेशानी नहीं आई. गाड़ियों की संख्या बढ़ने और पर्यटकों द्वारा सड़क पर बेतरतीब गाड़ियों की पार्किंग की वजह से जाम के हालात पैदा हो रहे हैं.

शहर में भारी तादाद में पर्यटकों के पहुंचे से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो पर्यटकों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, शिमला पुलिस पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार में शिक्षकों और अधिकारियों को पटक-पटक कर हिमाचल के दूसरे कोने में भेजेंगे- MLA विक्रमादित्य

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details