हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू बस स्टैंड पर खड़ी बस चोरी, छैला के पास बरामद, चौकीदार सस्पेंड - htrc bus stolen in hp

हिमाचल पथ परिवहन निगम के रोहड़ू डिपो की बस को पुलिस ने छैला के पास से (htrc bus stolen from rohru) बरामद किया है और मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरा मामला...

htrc bus stolen from rohru
रोहड़ू बस स्टैंड पर खड़ी बस चोरी

By

Published : Aug 12, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 3:26 PM IST

शिमला:आए दिन चोर कभी घरों में चोरी करते हैं तो कभी मंदिरों में, लेकिन जब चोर बस स्टैंड पर खड़ी बस को ही चोरी कर ले तो थोड़ी हैरानी होना लाजिमी है, क्योंकि बस सटैंड पर सीसीटीवी कैमरे और बस अड्डे के लोग मौजूद होते हैं. ताजा मामला रोहड़ू का है जहां चोर का जोश इतना हाई था कि वो बस सटैंड से बस ही चोरी करके ले गया और वो भी इतनी सफाई से कि किसी को कानोंकान खबर भी नहीं हुई.

बता दें किहिमाचल पथ परिवहन निगम के रोहड़ू डिपो की बस (Rohru depot bus theft) बीती रात को न्यू बस स्टैंड रोहड़ू से चोरी हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी बस को छैला के पास से (htrc bus stolen from rohru) बरामद किया है और मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

परिवहन निगम रोहड़ू के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की बस (एचपी 10-6420) रात को बस स्टैंड पर खड़ी थी और सुबह 9 बजे चालक ने बस को लेकर चिड़गांव जाना था, लेकिन जब चालक मौके पर पहुंचा तो बस वहां नहीं थी. चालक ने इसकी सूचना अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक को दी. परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जब इधर-उधर बस की खोज की तो बस का कोई अता-पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिवहन निगम ने बस चोरी की शिकायत रोहड़ू पुलिस थाना में दर्ज करवाई.

बस स्टैंड में कार्यरत चौकीदार सस्पेंड: आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में न्यू बस स्टैंड में कार्यरत रात्रि चौकीदार को सस्पेंड किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ (htrc bus stolen in hp) एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से बस चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी की गई बस को छैला के पास से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस चोरी के इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा के बाहर DYFI और SFI का हल्ला बोल, पुलिस के साथ हल्की झड़प

Last Updated : Aug 12, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details