हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

RM नेगी के तबादले पर फूटा एचआरटीसी कर्मियों का गुस्सा, ऊना में किया जोरदार प्रदर्शन - हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मियों का प्रदर्शन

आरएम शिमला देवासेन नेगी के समर्थन में ऊना में हिमालच पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि आरएम देवासन नेगी ने निगम और उनके कर्मियों के हक की बात उठाई है. ऐसे में उनका तबादला करना गलत है.

एचआरटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन
एचआरटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 24, 2021, 1:30 PM IST

मंडी:हिमालच पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी के तबादले का एचआरटीसी के कर्मचारियों ने विरोध किया है. ऊना में कर्मचारियों ने एचआरटीसी प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई.

एचआरटीसी कर्मियों ने कहा कि आरएम शिमला देवासेन नेगी का तबादला करना गलत है. अगर जल्द ही तबादला रद्द नहीं हुआ तो एचआरटीसी कर्मी उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे. कर्मचारियों ने रोष जताते हुए बस स्टैंड में बसों की एंट्री बंद कर दी. इस वजह से निजी बस चालकों सहित यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालत यह थे कि यात्रियों को बस स्टैंड के बाहर ही उतारा व चढ़ाया जा रहा था.

वीडियो

ऊना-धर्मशाला मार्ग पर भी काफी जाम लगा रहा. यातायात को सुचारू करने के लिए बस स्टैंड के बाहर तैनात पुलिस जवानों के भी पसीने छूट गए. कर्मचारियों ने कहा कि आरएम देवासन नेगी ने निगम और उनके कर्मियों के हक की बात उठाई है. ऐसे में उनका तबादला करना गलत है.

बात दें कि बीते दिनों आरएम देवासन नेगी और एक निजी बस संचालक के बीच ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों बहस करते सुनाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि वायरल ऑडियो मामले की वजह से देवासन नेगी का ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आनी उपमंडल में फटा बादल, सैलाब में बह गईं गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details