किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम के खिलाफ स्थानीय परिवहन निगम के कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है. कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधक उन्हें उचित सुविधा नहीं दे रहा है.
परिवहन निगम यूनियन किन्नौर के प्रधान सुंदर मोहन नेगी ने कहा कि किन्नौर में सर्दियों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आरएम किन्नौर स्थानीय परिवहन कर्मचारियों की परेशानियों पर चुप्पी साधे हुए है.
सुंदर मोहन नेगी ने कहा कि सर्दियों में बस चालक व परिचालकों को किन्नौर की भारी बर्फबारी में भी बस में सवारियों को लेकर उनके गंतव्यों तक छोड़ने जाते हैं, लेकिन बस चालक व परिचालकों को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है और उन्हें बसों के अंदर ही सोना पड़ता है जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है.