शिमलाःहरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ में प्रदेश से जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए एचआरटीसी 25 स्पेशल बसें चलाएगा. उत्तराखंड सरकार की ओर से महाकुम्भ मेला 2021 हरिद्वार का शुभारंभ 27 फरवरी से किया जा रहा है.
12 जिलों से हरिद्वार के लिए चलेगी बसें
ऐसे में हिमाचल के सभी 12 जिलों से हरिद्वार के लिए बसें चलाई जाएगी. मौजूदा समय में कोविड -19 महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए और संक्रमण के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
निगम की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों पालन
वहीं, केंद्र सरकार व निगम की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भी आवश्यकता अनुसार स्पेशल बसें चलाई जा रही है, जिससे हिमाचल से महाकुम्भ जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सस्ती व सुरिक्षत सुविधा हरिद्वारा आने व जाने दोनों के लिए मिलेगी.