हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में जल्द आएंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें,  आम लोगों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगा HRTC

एचआरटीसी जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरु करने जा रहा है. इन बसों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

electric buses in himachal

By

Published : Oct 24, 2019, 8:11 AM IST

शिमलाः एचआरटीसी के बेड़े में जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने वाली हैं. इन बसों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा. शिमला-सोलन-नाहन-नालागढ़ का एक क्लस्टर बनाया गया है. जिसमें 50 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी. इसके अलावा हमीरपुर-बिलासपुर-मंडी-ऊना क्लस्टर में 50 बसें चलाई जाएगी.

इन बसों के अगले 3 से 4 महीनों में हिमाचल पहुंचने की संभावना है. नई बसों के चलने से प्रदेश की आवो हवा को साफ रखने में मदद मिलेगी. साथ ही लोगों को बेहतर यात्रा की सुविधा भी मिलेगी.

इस बारे एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक एचके गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित हैं. इन बसों के इंजन की आवाज भी बहुत कम होती है. इसके अलावा ये बसें एसयूवी मॉडल पर तैयार की गई हैं जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा. एचके गुप्ता ने कहा कि मनाली और मंडी में पहले से ही 20 इलेक्ट्रिक बसें पिछले 2 साल से चल रही हैं.

वीडियो.

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जनसाधारण को भी मिलेगी सुविधा

मुख्य महा प्रबंधक एचआरटीसी एचके गुप्ता ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. इसके तैयार होने से जनता को भी लाभ होगा. ये चार्जिंग स्टेशन जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे. लोग अपनी गाड़ियां भी चार्ज कर सकते है. इससे प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों खरीदने को प्रोत्साहन मिलेगा.

ये भी पढे़ं- शिमला पहुंचे जस्टिस करोल, पटना HC जाने से पहले ताजा की हिमाचल की स्मृतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details