हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया 25वां स्थापना दिवस, सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप - HRTC Technical Employees Union celebrated 25th foundation day

एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने बुधवार को 25वां स्थापना दिवस (HRTC Technical Employees Union celebrated 25th foundation day) धूमधाम से मनाया. स्थापना दिवस के मौके पर तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को संगठन पदाधिकारियों के समक्ष रखा. इस मौके पर तकनीक कर्मचारी संघ के महासचिव पूर्ण चंद ने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन की ओर से तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति पर भेदभाव किया जा रहा है.

HRTC Technical Employees Union celebrated 25th foundation day
एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Mar 23, 2022, 6:19 PM IST

शिमला: एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने बुधवार को तारादेवी वर्कशॉप में 25वां स्थापना दिवस धूमधाम (HRTC Technical Employees Union celebrated 25th foundation day) से मनाया. इस मौके पर तकनीकी कर्मचारियों ने संगठन का झंडा लहराया. कार्यक्रम में विशेष रूप से संगठन के पूर्व अध्यक्ष व संस्थापक राजेंद्र ठाकुर और सुरेश ठाकुर मौजूद रहे. स्थापना दिवस के मौके पर तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को संगठन पदाधिकारियों के समक्ष रखा. वहीं, तकनीकी कर्मचारियों के साथ पदोन्नति पर हो रहे भेदभाव पर भी कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन व सरकार के प्रति रोष प्रकट किया.

इस मौके पर तकनीक कर्मचारी संघ के महासचिव पूर्ण चंद ने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन की ओर से तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सालों वर्कशॉप में काम करने के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति की जगह प्लेसमेंट किया जा रहा है. इससे कर्मचारी को पद तो मिल रहा है, लेकिन उसके वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में उस पद नाम का क्या लाभ, जहां वित्तीय लाभों से वंचित रखा जा रहा है.

एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस

बैठक के वर्कशॉप में फोरमैन पद व हेड मैकेनिक के खाली पदों पर भी चर्चा हुई. कर्मचारियों ने कहा कि वर्कशॉप में कर्मचारियों की वजह से बसों की मरम्मत में परेशनी हो रही है. संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश भर की वर्कशॉप में फोरमैन के 20 व हेड मैकेनिक के 30 पद खाली हैं. इन खाली पदों को भरने के लिए कई बार निगम प्रबंधन को बताया जा चुका है, लेकिन सरकार पदों को नहीं भर रही है.

एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस

बैठक में सभी तकनीकी कर्मचारियों ने सरकार व प्रबंधन द्वारा भर्ती व पदोन्नति नियमों किए गए बदलावों पर भारी रोष प्रकट किया. वहीं, सरकार से मांग की है कि तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नति के साथ वित्तीय लाभ दिए जाएं. इस मौके पर एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष (HRTC Technical Employees Union President) नवल किशोर, प्रधान टेक चंद सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें:मंडी में होगी फोरलेन प्रभावितों की समस्या को लेकर बैठक, कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details