हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 22 अक्टूबर में मंडी में हुंकार रैली की चेतावनी

एचआरटीसी पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन ने ऐलान किया है कि 22 अक्तूबर को सरकार के खिलाफ मंडी में हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने चेताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी उपचुनावों में वह सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.

हुंकार रैली
एचआरटीसी पेंशनर्स

By

Published : Oct 17, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:34 PM IST

शिमला: एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने अपनी वित्तीय देनदारियों में विलंब को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठन ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तो वह चुनाव में सरकार के विरोध में वोट करेंगे.

शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले तीन महीने से अपनी वित्तीय देनदारियों को लेकर मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. एचआरटीसी के अलावा सभी विभागों में पेंशन समय पर मिल रही है.

वीडियो

सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत आ रही है, लेकिन हमारी स्मस्या से सरकार को कोई सरोकार ही नहीं है. उन्होंने ऐलान किया कि 22 अक्टूबर को संगठन मंडी में सरकार के खिलाफ हुंकार रैली करने जा रहा है, जिसमें संगठन के प्रदेश भर से कर्मचारी भाग लेंगे. उन्होंने चेताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी उपचुनावों में वह सरकार के खिलाफ वोट करेंगे और सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेकेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश में 8000 के लगभग एचआरटीसी पेंशनर है जो अपनी पेंशन की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिलती और अन्य वितीय लाभ भी नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण पेंशनर को अपना परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में गुस्साए पेंशनर संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें :CM जयराम का MLA आशा कुमारी पर पलटवार, कहा- जमानत पर चल रहे नेता कर रहे बड़ी-बड़ी बातें

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details