शिमला:हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियाें काे छठा वेतनमान जारी कर दिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिमला में हिमाचल ड्राइवर यूनियन ने प्रेस वार्ता के दाैरान सरकार के लिए इसका आभार (HRTC employees get 6th pay scale) जताया है. यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर का कहना है कि पिछले 20 साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब छठा वेतनमान जारी हाेने से हजाराें कर्मचारियाें काे फायदा हाेगा.
एचआरटीसी कर्मचारियों को मिला छठा वेतनमान, अधिसूचना हुई जारी, कर्मियों ने सरकार का जताया आभार - एचआरटीसी कर्मचारियों को मिला छठा वेतनमान
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियाें काे छठा वेतनमान जारी कर दिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिमला में हिमाचल ड्राइवर यूनियन ने प्रेस वार्ता के (HRTC employees get 6th pay scale) दाैरान सरकार के लिए इसका आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि (Himachal Driver Union) हम अब रात दिन जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं. सीएम जयराम का आभार जताते हुए उन्हाेंने कहा कि हमारी इस मांग काे पूरा करके सरकार ने ड्राइवराें और कंडक्टराें के भविष्य काे सुरक्षित किया है. जिस तरह से प्रदेश के अन्य विभागाें के कर्मचारियाें काे लाभ दिए गए हैं, अब एचआरटीसी कर्मचारियाें काे भी ये फायदा दिया गया है. उनका कहना है कि इन मांंगाें काे लेकर कर्मचारियाें काे सड़काें पर उतरना पड़ रहा था. ये कर्मचारियाें के संघर्ष का ही परिणाम है, जाे उन्हें छठा वेतनमान मिला है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका आभार भी जताया जाएगा.
- एचआरटीसी कर्मचारियाें को मेडिकल बिल का अब 250 नहीं, बल्कि 400 रुपए मिलेगा.
- सर्विंग ऑफ लाइफ के तहत अब तीन महीने के अंदर करूणामूलक नाैकरी परिवार के लाेगाें काे मिलेगी.
- ओवरटाइम नाइट भी जल्द से जल्द जारी की जाएगी.
- डीए का एरियर 2006 से लेकर 2016 तक दिया जाएगा, ये किश्ताें में मिलेगा.
- जूनियर ड्राइवर से अब सीनियर ड्राइवर भी बनेंगे.
ये भी पढे़ं:सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से बच्चे पढ़ेंगे संस्कृत और योग विषय, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव