शिमला:एचआरटीसी कर्मचारियों ने सोमवार को होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल परिवहन सचिव के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन जेसी शर्मा के साथ एचआरटीसी कर्मचारियों की बैठक में हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनी.
ऐसे में सोमवार को प्रदेशभर में एचआरटीसी की बसें चलती रहेंगी. हिमाचल पथ परिवहन संयुक्त समन्वय समिति( जे.सी.सी) उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर व सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोमवार को निगम के कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. निगम प्रबंधन ने सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे जेसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.
बैठक में एम.डी एचआरटीसी, ईडी एचआटीसी और जेसीसी पदाधिकारियों के साथ होगी. जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैठक के दौरान यदि छलावा कोई प्रबंधन की ओर से किया जाता है तो कर्मचारी इससे भी अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी.
कर्मचारियों की ये थी मांगें...
वित्तीय मांगों के अतिरिक्त एचआरटीसी को रोडवेज का दर्जा देना.
भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करना.
पीस मील कर्मचारियों को एक मुक्त अनुबंध पर लाना.
चालकों का पूर्व की भांति 9880 रुपए का आरम्भिक वेतनमान बहाल करना.