शिमला: जिला शिमला में आत्महत्या के मामले थम नही रहे हैं. ताजा मामले में एक एचआरटीसी (HRTC driver suicide in Shimla) के चालक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक ड्राइवर (suicide case in Himachal) जो पिछले कल (शुक्रवार) शाम को शिमला से बलैन शाल चनोग रूट पर बस लेकर गया था. जब आज बस वापस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइवर घनश्याम आयु 45 साल ने वलैन गांव के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
चालक शुक्रवार को शिमला बसे अड्डे से बस लेकर गया था, लेकिन शनिवार सुबह जब बस नहीं आई तो विभाग ने पता कि जिस पर विभाग को गांव वालों ने बताया कि एक व्यक्ति जंगल में लटका हुए है. बालूगंज थाने को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा.