हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Suicide in Shimla: शिमला में HRTC चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in Shimla

जिला शिमला में एक एचआरटीसी के चालक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक ड्राइवर (HRTC driver suicide in Shimla) जो पिछले कल (शुक्रवार) शाम को शिमला से बलैन शाल चनोग रूट पर बस लेकर गया था. जब आज बस वापस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइवर घनश्याम आयु 45 साल ने वलैन गांव के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

HRTC driver commits suicide in Shimla
फोटो.

By

Published : Feb 19, 2022, 4:52 PM IST

शिमला: जिला शिमला में आत्महत्या के मामले थम नही रहे हैं. ताजा मामले में एक एचआरटीसी (HRTC driver suicide in Shimla) के चालक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले जांच की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक ड्राइवर (suicide case in Himachal) जो पिछले कल (शुक्रवार) शाम को शिमला से बलैन शाल चनोग रूट पर बस लेकर गया था. जब आज बस वापस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइवर घनश्याम आयु 45 साल ने वलैन गांव के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

चालक शुक्रवार को शिमला बसे अड्डे से बस लेकर गया था, लेकिन शनिवार सुबह जब बस नहीं आई तो विभाग ने पता कि जिस पर विभाग को गांव वालों ने बताया कि एक व्यक्ति जंगल में लटका हुए है. बालूगंज थाने को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा.

चालक ने क्यों फंदा लगाया इसका अभी पता नहीं चला है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी जिला शिमला में कई युवा आत्महत्या कर चुके हैं. बीते महीने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक (suicide case in shimla) चालक ने फंदा लगाया जो कि तार से बना फंदा था और पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में यह NH 8 दिनों तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details