किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रो में एचआरटीसी की बस सेवाएं ठप हो गयी थी. दूरदराज के क्षेत्रों में बस सेवाओं के प्रभावित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
मंगलवार को जिला किन्नौर में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरटीसी की बस सेवाएं फिर से बहाल हो गयी हैं. जिला किन्नौर के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अब मौसम साफ होने से बर्फ भी कम हुई है और सड़कों को विभाग ने बहाल कर दिया है.