हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरिद्वार में एचआरटीसी बस रेलिंग से टकराई, चालक को चलती बस में आ गया था चक्कर - HRTC Bus accident in Haridwar

हरिद्वार में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गए. जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. (HRTC Bus accident in Haridwar) रेलिंग की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया गनीमत यह रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई. (HRTC Bus in Haridwar collided) जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

HRTC Bus accident in Haridwar
हरिद्वार में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 8, 2021, 10:33 PM IST

हरिद्वार/शिमला:उत्तराखंड के हरिद्वार में देर शाम बड़ा हादसा होने से टल (HRTC Bus accident in Haridwar) गया. यहां सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. गनीमत यह रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई. जिससे कोई जनहानि (HRTC Bus in Haridwar collided) नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हरिद्वार से शिमला जा रही थी. तभी हरिद्वार कंट्रोल रूम के पास बस ड्राइवर परवीन को चक्कर आ गए. (HRTC bus hanging on bridge railing) जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बने पुल की रेलिंग पर टकरा गई. जिसके बाद बस रेलिंग पर रूक गई.

वहीं, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के भीतर से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला. सीओ सिटी (Haridwar shimla HRTC Bus accident)हरिद्वार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बस में कुल 12 सवारी मौजूद थी. हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:बिपिन रावत की मौत से कसौली और डगशाई में शोक की लहर, सुबाथू से था गहरा नाता

ये भी पढ़ें:CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: शिमला के इस स्कूल में पढ़े थे बिपिन रावत, हिल्स क्वीन पहुंचने पर आए थे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details