रामपुर:रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी बस रामपुर (road accident in shimla) में सुनी मार्ग पर बुधवार की दोपहर हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे का कारण बस का पट्टा टूटना बताया जा रहा है.
रामपुर में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 सवारियों को लेकर रिकांगपिओ से जा रही थी हरिद्वार - शिमला में सड़क दुर्घटना
रामपुर उपमंडल के चोड़ली इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त (HRTC bus crashed in Rampur) हो गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के वक्त बस में 29 यात्री सवार थे. बस रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही थी. घटना का कारण बस का पट्टा टूटना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रिकांगपिओ से 29 यात्रियों को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार को जा रही एचआरटीसी की बस दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब लुहरी से 10 किलोमीटर दूर चोड़ली में दुर्घटनाग्रस्त हो (HRTC bus crashed in Rampur) गई. पट्टा टूटने की वजह से बस सड़क से नीचे बड़ी चट्टान से टकराकर रुक गई. बस सवार यात्रियों का कहना है कि अगर चट्टान नहीं होती तो बस सीधे सजलुज में जा गिरती, लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी को लेकर शिमला पुलिस अलर्ट, लोगों से सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील