शिमला: सर्दियां शुरू होते ही शिमला जिले में आगजनी के मामले (arson cases in shimla district) बढ़ने लगे हैं. राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग (hrtc bus battery caught fire) लग गई. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और इस बीच अग्निशमन विभाग शिमला (fire department) को भी सूचना दी गई.
वर्कशॉप में काम कर रहे वर्करों (hrtc workshop worker shimla) ने तुरंत बैटरी को खुले में रख दिया. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.