शिमला: प्रदेश में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के 1 लाख छात्रों को जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से प्रमोट कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को प्रमोट करने को लेकर जुड़ी प्रक्रिया को पूरा कर रहा है. इसी सप्ताह विश्वविद्यालय छात्रों को प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम जारी कर देगा.
परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा
लंबे समय से छात्रों को इस बात का इंतजार था कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें कब प्रमोट कर उनका परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अब जल्द ही विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रमोट कर उनका रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
छात्रों को प्रमोट किया जाएगा
कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं नहीं हो पाई है. सरकार की ओर से इन छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के आधार पर यूजी के पहले वर्ष के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछली कक्षा में मिले अंकों और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.
प्रमोट करने की प्रक्रिया पूरी