शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिन पूर्व संगोष्ठी का आयोजन (ABVP organized seminar on Parakram Diwas) किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में चेयरमैन राजनीतिक विज्ञान विभाग हि.प्र.वि.वि. हरीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीवीपी के हिमाचल प्रांत मंत्री गौरव अत्रि मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों और पैरालम्पिक खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरीश कुमार ने कहा कि (Biography of Subhash Chandra Bose) जब देश अंग्रेजी हुकूमत का गुलाम था तब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाकर देश की आजादी के लिए बिगुल फूंका था. नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए उनके निस्वार्थ सेवा के सम्मान में उनको याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी पर उनके जन्मदिन को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का (subhash chandra bose jayanti) फैसला किया है. इससे देश के लोगों विशेषकर युवाओं को विपत्ति का सामना करने में नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी और उनमें देशभक्ति और साहस की भावना समाहित होगी.
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के साथ-साथ नेताजी का जुड़ाव सामाजिक कार्यों में भी बना रहा. अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध के लिए उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया और युवाओं को 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा (slogan of subhash chandra bose) भी दिया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया.