हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU में छात्रों को माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऑनलाइन मिलेगी सुविधा - हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों को माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. छात्र माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही इसकी फीस भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम करवा सकेंगे.

hpu online migration

By

Published : Sep 17, 2019, 11:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश और परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा देने के बाद माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ऑनलाइन ही मिलेगी. एचपीयू अपने ईआरपी सिस्टम के तहत छात्रों को जल्द ही यह सुविधा भी ऑनलाइन ही मुहैया करवाने जा रहा है.

एचपीयू के इस कदम से दूसरे विश्वविद्यालय में अपनी माइग्रेशन करवाने वाले छात्रों को अब एचपीयू के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे पहले छात्रों को माइग्रेशन के लिए एचपीयू में रजिस्ट्रेशन माइग्रेशन ब्रांच में अपना फॉर्म भरने के लिए पैसे जमा करवाने की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता था.

वीडियो.

एचपीयू कुलपति ने एचपीयू में ईआरपी का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों से बैठक कर उन्हें ईआरपी सिस्टम में आ रही दिक्कतों को दूर करने के साथ ही माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन करने को लेकर बात की है. एचपीयू में इस कार्य को पूरा करने के लिए कंप्यूटर लगाने के साथ ही कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसके बाद ईआरपी यानी एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग के तहत माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन शाखा के ऑनलाइन होने के बाद छात्र एक क्लिक पर माइग्रेशन के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे. छात्र माइग्रेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही इसकी फीस भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करवा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details