शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को नए ड्रेस कोड में उनके गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधियां विश्वविद्यालय की ओर से दी गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार दीक्षांत समारोह के लिए यूजीसी के आदेशों के तहत खादी पैटर्न को दीक्षांत समारोह की ड्रेस के लिए अपनाया.
इससे पहले ब्लैक गाउन में विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उनके गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां दी जाती थी. वहीं, इस बार एक जैकेट, एचपीयू का लोगो लगा मफलर और हिमाचली टोपी में विद्यार्थियों को उपाधियां और गोल्ड मेडल दिए गए. नए ड्रेस कोड से छात्र ज्यादा खुश नजर नहीं आए.
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए ही आयोजित करवाया जाता है और उनके लिए ये पल बेहद ही खास और उम्रभर के लिए याद रहने वाला दिन होता है. इस दिन विश्वविद्यालय ने इस तरह की ड्रेस कोड विद्यार्थियों को पहनाई है, जिसकी ना तो गुणवत्ता सही है और ना ही पैटर्न.
विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अंतिम समय में यह ड्रेस कोड लागू कर दिया है यही वजह है कि इस ड्रेस को सही तरीके से विश्वविद्यालय तैयार नहीं करवा पाया है. विद्यार्थियों ने तो यहां तक कहा कि उनके कुछ एक साथी तो ऐसे भी है जिन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधियां मिलनी थी, लेकिन वे इस ड्रेस कोड के चलते ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए नहीं आए हैं.