शिमला:हिंदी दिवस के मौके पर देश-प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में भी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कहा कि हिंदी भाषा की महत्ता बनाए रखने के लिए हर साल हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है. आज दुनिया भर के 180 देशों में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी कई बड़े फैसले लिए हैं. हिंदी दिवस के विशेष मौके पर आज से विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी भाषा में किए जाएंगे.