शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 पीजी कोर्सेज के प्रवेश के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए प्रोस्पेक्टस एचपीयू की वेबसाइट पर मुहैया करवाया गया है. छात्र वेबसाइट पर जाकर प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर कोर्स से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तय सीटो के ब्यौरे के साथ ही कितनी फीस छात्रों को देनी होगी, इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी प्रोस्पेक्टस में विश्वविद्यालय की ओर से मुहैया करवाई गई है. विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज में प्रवेश से जुड़ी सभी तरह की जानकारी भी इस प्रोस्पेक्टस में शामिल की है, लेकिन पीजी कोर्सेज में लिखित परीक्षा की तिथियां अभी विश्वविद्यालय की ओर से तय नहीं की गई है. जैसे ही विश्वविद्यालयों को खोलने के आदेश जारी होंगे, उसके बाद ही पीजी कोर्सेज की लिखित परीक्षाओं की तिथि विश्वविद्यालय तय करेगा.
यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने प्रोस्पेक्टस में लिखित परीक्षाओं की तिथि शामिल नहीं की है. वहीं अब विश्वविद्यालय की ओर से प्रोस्पेक्टस जारी कर दिया गया है, तो छात्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरु करेंगे. पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय की ओर से 30 मई निर्धारित की गई है.
एचपीयू की ओर से एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, एमएससी मैथमेटिक्स, एलएलबी, एमए जेएमसी/सोशल वर्क, इंग्लिश, एमए हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, परफोर्मिंग आर्ट्स, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलीटिकल साइंस, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, विजुअल आर्ट, पेंटिंग, योगा स्टडीज, रूरल डेवलपमेंट, एमकॉम, एमबीए (आरडी), एमएससी, एनवायरनमेंट साइंस के साथ ही एमएफए ( पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग्स) के साथ ही एमएड, एमएबीई, एम ए फिजिकल एजुकेशन, एमपीएड, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट और बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए है.
इन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्गों के लिए यह शुल्क 350 रुपए विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किया गया है.