हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा की गुणवत्ता और रैंक सुधारने के लिए HPU में कार्यशाला आयोजित, शैक्षणिक ऑडिट करवाने की सलाह - शिक्षा

इर्टनल क्वालिटी ऐशोरेंस सेल द्वारा दो दिवसीय कार्याशाला का आयोजन हुआ. कार्याशाला में प्रो. रमेश कासेतवार विश्वविद्यालयों में शिक्षण की गुणवता को बनाए रखने के लिए आंतरिक व बाहरी शैक्षणिक ऑडिट को जरुरी बताया.

workshop

By

Published : Aug 6, 2019, 9:45 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यलय की शिक्षा में गुणवत्ता लाने व अपना रैंक सुधारने के लिए इर्टनल क्वालिटी एशोरेंस सेल द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रो. रमेश कासेतवार बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.
प्रो. रमेश कासेतवार ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवता को बनाए रखने के लिए आंतरिक व बाहरी शैक्षणिक ऑडिट होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक ऑडिट करवाना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि बाजार की मांग और शैक्षणिक जगत की जरुरत के अनुसार नए रोजगार परक व कौशल विकास पर आधारित सिलेबस शुरू किए जा सकें.
प्रो. कासेतवार ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में संगोष्ठियां आयोजित करना ही काफी नहीं होता बल्कि उन संगोष्ठियों में व्याख्यानों के दौरान निकाले गए निष्कर्षों को प्रयोग में लाया जाना चाहिए.
वहीं,कार्याशाला को संबोधित करते हुए विवि कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने कहा है कि एचपीयू के आंतरिक गुणवत्ता को और अधिक क्रियाशील बनाया जाएगा ताकि एचपीयू में अगले वर्ष होने वाले नैक के दौरे के लिए तैयारियां गहनशीलता से की जा सके.
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को अलग से प्लेसमेंट सेल, ईआरपी का सुदृढ़ीकरण करने के साथ-साथ सॉफ्ट स्क्लि डवेल्पमेंट और छात्र हैल्प लाईन जैसे कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाएगा. नए शैक्षणिक विभागों के साथ-साथ प्राध्यापकों की भर्ती प्राथमिकता के आधार पर करने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details