हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचपीयू ने यूजी के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए खोला पोर्टल, इस दिन तक छात्र भरे फॉम - एचपीयू ने यूजी परीक्षा के लिए खोला पोर्टल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के पहले और दूसरे साल के वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा करना होगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तारीख 10 जनवरी तय की गई है.

hpu portal open for ug EXAM in shimla
एचपीयू

By

Published : Dec 22, 2019, 4:32 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के पहले और दूसरे साल के वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा करना होगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तारीख10 जनवरी तय की गई है.

बता दें कि तय तिथि तक छात्र बिना किसी लेट फीस के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, जबकि इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों के तहत लेट फीस देनी होगी. एचपीयू की ओर से मार्च 2020 में यूजी की बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के पहले और दूसरे साल की वार्षिक परीक्षाएं करवाई जाएंगी. जो छात्र फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे उसकी हार्ड कॉपी भी विश्वविद्यालय को तय समय सीमा के बीच में देनी होगी.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से साल 2000 से 2013 तक यूजी डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कोर्स में जो छात्र अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं उन्हें डिग्री पूरी करने का एक गोल्डन चांस दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए इस गोल्डन चांस के तहत जिन छात्रों को परीक्षा देनी है उन्हें पांच हजार रुपये प्रति साल के हिसाब से परीक्षा फीस चुकानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details