शिमलाः प्रदेश में 17 अगस्त से यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शूरू होंगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियों की जा रहीं हैं. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से अब स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र बदलने की छूट दी गई है. इसके लिए विद्यार्थी को अपने कॉलेज में परीक्षा केंद्र बदलने के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही संबधित कॉलेज को भी ये जानकारी देनी होगी.
ऐसे में जो विद्यार्थी कोरोना वायरस के कारण घर चले गए हैं, वे अपने घर के पास के कॉलेज में परीक्षाएं दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए उस परीक्षा केंद्र में स्ट्रीम होनी जरूरी है. विश्वविद्यालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वहीं, विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों और विद्यार्थियों को यह निर्देश भी जारी किया है कि वे परीक्षाओं को लेकर जारी की जा रही सूचनाओं और नियमों के बारे में जानकारी रखें ताकि उन्हें समस्याओं का सामना ना करना पड़े.