शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पहले की तरह ही इस बार भी प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें श्रेणी सुधार का एक अवसर प्रदान किया गया है. इस अवसर के तहत साल 2000 और उसके बाद स्नातक डिग्री करने वाले विद्यार्थी श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा दे सकते है.
एचपीयू कार्यकारिणी परिषद में लिए गए फैसले के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कक्षाओं के छात्रों को श्रेणी सुधार का यह मौका विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है. इसे लेकर अधिसूचना विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी कर दी गई है.
छात्रों को श्रेणी सुधार का यह असर 5,000 रुपये फीस के साथ विश्वविद्यालय ने दिया है. जिन छात्रों को श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा देनी है उन्हें प्रति वर्ष प्रति सत्र के हिसाब से 5,000 रुपये शुल्क परीक्षा के लिए चुकाना होगा.
विश्वविद्यालय की ओर से इस विशेष अवसर के तहत मार्च-अप्रैल 2020 में परीक्षाएं करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने भारतीय विद्यार्थी संघ की ओर से सौंपे गए हैं. ऐसे में जो विद्यार्थी अपनी श्रेणी में सुधार करना चाहते हैं उन्हें इस विशेष अवसर का लाभ मिल सकेगा. विश्वविद्यालय की ओर से यह परीक्षा वर्ष 2012-13 के पाठ्यक्रम के अनुसार करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-24 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टर माइंड समेत 2 गिरफ्तार